वेतन विसंगति दूर करने की मांग : सहायक समग्र शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, रैली निकाल कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

प्रदीप बोरकर - खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में सहायक और समग्र शिक्षक संघ ने वेतनविसंगति को दूर करने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शहर में रैली निकाली ।जिला स्तरीय आयोजन में खैरागढ़ छुईखदान सहित गंडई के सहायक और समग्र शिक्षक शहर के अंबेडकर चौक स्थित धरना स्थल पर जुटे । व्यापक भीड़ के साथ पहुँचें शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस दौरान कांग्रेस सरकार के बजट में सहायक समग्र शिक्षकों के वेतन विसंगति पर किसी प्रकार की घोषणा नहीं होने पर सरकार को जमकर कोसा और शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग दोहराई गई ।
बजट में शामिल नहीं करने पर शिक्षकों में निराशा
बता दें कि, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिले भर के सहायक और समग्र शिक्षकों के साथ प्रदेश पदाधिकारी, अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने भी आंदोलन में पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आरोप लगाते कहा कि, घोषणा पत्र में शामिल करने के बाद भी सरकार ने मांगों को लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं की जिससे शिक्षकों में निराशा है। अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन के बाद सहायक और समग्र शिक्षकों ने धरना स्थल से रैली निकाली जो शहर भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुँची। जहाँ कलेक्टर को अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू को ज्ञापन सौंपा मांगों को शासन तक पहुंचाने और त्वरित कार्यवाही करने की मांग दोहराई।वेतन विसंगति दूर करने की मांग : सहायक समग्र शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, रैली निकाल कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापनDemand to remove salary discrepancy: Assistant teachers protested, took out rally and submitted memorandum to collectorate
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS