विधायक विनय जायसवाल बोले : 2 साल से बंद ट्रेनों को चालू करो, वरना- पटरी पर लेट जाएंगे, कोयले का एक धेला भी अदानी तक जाने नहीं देंगे

बिलासपुर. चिरमिरी से संचालित सभी ट्रेनों को पुनः चालू कराने की फिर से मांग उठने लगी है. मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्रमांक 2 के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने समर्थकों के साथ बिलासपुर स्थित DRM कार्यालय का घेराव कर दिया. समर्थकों ने रेल मंत्री व केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कोरोना काल के दौरान बंद यात्री ट्रेनों को दोबारा चालू करने मांग की जा रही है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
मनेन्द्रगढ़ के कांग्रेसी विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने DRM से मुलाकात के बाद खासी नाराजगी जताई. विनय जायसवाल ने कहा कि चिरमिरी से ट्रेन शीघ्र प्रारंभ नहीं होगी तो अदानी को खदानों से एक भी कोयला नहीं ले जाने देंगे. ट्रेन की पटरी पर लेटकर कोयले से भरी रैक को रोकने आंदोलन करेंगे. बता दें कि विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ की DRM आलोक सहाय से मुलाकात की.
विनय जायसवाल ने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद डॉ. रेणुका सिंह समेत भाजपाई सांसद छत्तीसगढ़ का विकास नहीं चाहते. ये चिरमिरी से ट्रेन प्रारंभ नहीं कराने के दोषी हैं.. सभी 9 भाजपाई सांसदों का घेराव करेंगे. दो साल बाद भी ट्रेनों को प्रारंभ कराने का प्रयास नहीं किया.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS