पीएम आवास के लिए प्रदर्शन : आवास से वंचितों के पैर पखारेंगे भाजपाई, फिर निकलेंगे विधानसभा घेरने

पीएम आवास के लिए प्रदर्शन : आवास से वंचितों के पैर पखारेंगे भाजपाई, फिर निकलेंगे विधानसभा घेरने
X
छत्तीसगढ़ में भाजपा कल विधानसभा का घेराव करेगी। इसके लिए भाजपा ने प्रदेशभर के प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। पढ़िए पूरी खबर...

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर। प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा कल विधानसभा का घेराव करेगी। इसके लिए भाजपा ने प्रदेशभर के प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों को आंदोलन में शामिल होने आमंत्रित किया है। आंदोलन को सफल बनाने जिलेवार अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, मोर आवास मोर अधिकार के तहत दो महीने से हम प्रदेशभर में मुद्दे को उठा रहे हैं। गांव से लेकर शहरों तक आंदोलन किए गए। सरकार की हठधर्मिता से गरीबों को मकान नहीं मिला सका। कल विधानसभा का घेराव किया जायगा। उन्होंने कहा, प्रदर्शन में 1 लाख लोग शामिल होंगे। 75 फीसदी वंचित हितग्राही प्रदर्शन में शामिल होंगे। कल प्रदर्शन में आने वाले आवास से वंचित लोगों के पैर पखारेंगे, उसके बाद विधानसभा का घेराव के लिए निकलेंगे।

प्रदेश सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगायेंगे : चंदेल

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, ये छत्तीसगढ़ के गरीब जनता की आवाज है। ये विषय गरीबों को झगझोरने वाला विषय है। हमने एसडीएम कार्यालय का घेराव, कांग्रेस विधायकों का घेराव किया। बजट में पीएम आवास को लेकर गोल मोल बात की गई। राजधानी में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ। उसमें कई करोड़ खर्च किए गए, लेकिन गरीबों के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। कल पार्टी के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जायगा। सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया जायेगा।

कांग्रेस गरीबों से घृणा करती है : अजय चंद्राकर

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस सरकार गरीबों से घृणा करने वाली सरकार है। सरकार जनगणना का बहाना कर रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार के समय पीएम आवास में पूरे देश में हम अव्वल थे। ये गरीबों की विरोधी सरकार है। हम इस मुद्दे पर किसी भी मंच पर खुली बहस के लिए तैयार है। मैं बहस के लिए चुनौती देता हूं। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story