पीएम आवास के लिए प्रदर्शन : हिग्राहियों को लेकर निगम दफ्तर पहुंचे भाजपा पार्षद, जमकर नारेबाजी

पीएम आवास के लिए प्रदर्शन : हिग्राहियों को लेकर निगम दफ्तर पहुंचे भाजपा पार्षद, जमकर नारेबाजी
X
राजधानी रायपुर के भाजपा पार्षदों ने आज सैकड़ों की संख्या में गरीब हितग्राहियों को लेकर नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने जमकर नारेबाजी भी की। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसे लेकर पिछले कुछ महीने से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच बयानों का सिलसिला भी चल रहा है। लेकिन अब भाजपाई इस मसले पर आक्रामक हो गए हैं। राजधानी रायपुर के भाजपा पार्षदों ने आज सैकड़ों की संख्या में गरीब हितग्राहियों को लेकर नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। सैकउ़ों की संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने जमकर नारेबाजी भी की। निगम मुख्यालय के बाहर ये सब घंटों चलता रहा। हालांकि मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को चालू रखने के लिए पैसे लोन में लेने की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। बहरहाल अब देखना होगा कि आखिर कब तक राज्य के हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल पाता है। देखिये वीडियो :



Tags

Next Story