एबीवीपी का प्रदर्शन : साइंस कॉलेजों के नाम बदलने को लेकर जताया विरोध, कहा- हिंदी माध्यम के छात्रों के साथ हो रहा अन्याय

एबीवीपी का प्रदर्शन : साइंस कॉलेजों के नाम बदलने को लेकर जताया विरोध, कहा- हिंदी माध्यम के छात्रों के साथ हो रहा अन्याय
X
शहर के सरकारी साइंस कॉलेज को राज्य सरकार ने हिंदी छात्राओं के साथ पक्षपात करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी कॉलेज में बदल दिया है। इससे हिंदी भाषा के छात्रों के साथ बड़ा अन्याय किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार को स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने के बजाए, एक नए कॉलेज बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के सरकारी बंगले का घेराव करने के लिए पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारी, राज्य सरकार और विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। इस आंदोलन के दौरान विधायक शैलेश पांडेय के बंगले में बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए थे। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई।

दरअसल एबीवीपी के पदाधिकारी हिमांशु कौशिक ने बताया कि शहर के सरकारी साइंस कॉलेज को राज्य सरकार ने हिंदी भाषा के छात्राओं के साथ पक्षपात करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी कॉलेज में बदल दिया है। इससे हिंदी भाषा के छात्रों के साथ बड़ा अन्याय किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार को स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने के बजाए, एक नए कॉलेज बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। यह छात्र हित के लिए सराहनीय कदम होगा।

पिछले कई दिनों से चल रहा प्रदर्शन

पिछले कई दिनों से, इस मांग का विरोध करते हुए छात्र संगठन, कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई पहल नहीं हो पाई है। इसके चलते छात्र आज बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के सरकारी बंगले का घेराव करने पहुंचे है। इस मामले में तहसीलदार अतुल वैष्णव की ओर से आश्वासन मिला है कि वे राज्यपाल अनुसुइयां उइके से समय दिलाएंगे।

उचित निर्णय नहीं होने पर उग्र आंदोलन

छात्रों का कहना है कि यदि मांगों पर उचित निर्णय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और अभी प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। वहीं, तहसीलदार अतुल वैष्णव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की ओर से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया है। इसे संबंधित विभाग को प्रेषित कर आगे की कार्यवाही हेतु भेजा जाएगा। देखें वीडियो...


Tags

Next Story