सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन : वेतन विसंगति की मांग को लेकर अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन जारी

सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन : वेतन विसंगति की मांग को लेकर अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन जारी
X
अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। शनिवार को वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों का हड़ताल लगातार जारी है। अपनी मांगों को लेकर सहायक शिक्षक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। शनिवार को वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार सूरजपुर जिले के सहायक शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। वहीं अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है।

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग

दरअसल, सहायक शिक्षकों की मांग है कि वेतन विसंगति को दूर किया जाए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया है, जिसके बाद वे सहायक शिक्षक बन चुके हैं। लेकिन उनकी मांग है कि रेगुलर शिक्षकों की तरह ही उन्हें भी वेतन भत्ते का भुगतान किया जाए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सहायक शिक्षकों की मांग पर शिक्षा विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Tags

Next Story