भाजपाइयों का प्रदर्शन : मोर आवास-मोर अधिकार का दिया नारा, विधायक निवास का किया घेराव, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई झूमा-झटकी

जितेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करने का आरोप लगाकर भाजपाइयों ने पत्थलगांव के विधायक निवास का घेराव किया। यहां हजारों की संख्या में भाजपाइ प्रदर्शन करने पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपाइयों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करने का आरोप लगाकर पत्थलगांव के विधायक निवास का घेराव किया। बता दें कि भाजपाईयों ने विधानसभा स्तरीय जनआंदोलन का मोर्चा खोला है। इस आंदोलन में हजारों की संख्या में भाजपाइयों ने हाथों में बीजेपी के झंडे लेकर, गाजे-बाजे के साथ शहर में रैली निकाली। जहां विधायक निवास से पूर्व पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों का कहना था कि राज्य सरकार की निष्क्रियता से प्रदेश में लगभग 16 लाख गरीब लोगों का आवास नहीं बना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों का आशियाना छीन लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने पत्थलगांव विधानसभा समेत प्रदेश भर में सड़क, बिजली और पानी की खराब स्थिति को लेकर विधायक को जमकर कोसा, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने रैली से पहले पंचायत भवन पर बैठक कर सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS