राशन दुकान संचालकों का प्रदर्शन: ई-पोस्ट मशीन से हैं परेशान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन... तीन दिन दुकानें बंद रखने का ऐलान

राशन दुकान संचालकों का प्रदर्शन: ई-पोस्ट मशीन से हैं परेशान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन... तीन दिन दुकानें बंद रखने का ऐलान
X
ई-पोस्ट मशीन के कारण हो रही समस्याओं से तंग आकर दुकान संचालक उतरे धरने पर। रैली निकालकर कलेक्ट्रैट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उचित मूल्य दुकान संचालकों ने रंगमंच मैदान पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान वे रैली निकालकर कलेक्ट्रैट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, दुकान संचालकों को ई-पोस्ट मशीन के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब से ई-पोस्ट मशीन लगा है हमें राशन वितरण करने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगतार सर्वर प्रॉब्लम होने से हम लोगों को राशन नहीं दे पा रहे हैं जिससे कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। राशन देने के लिए हमें हितग्राहियों से दो बार थम लगवाना पड़ता है, जिससे भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा कमीशन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। ई पोस्ट मशीन लगने के बाद से हमें लेवर भी बढ़ाने पड़े। सर्वर प्रॉब्लम के वजह से काम नहीं होने के बाद भी पेमंट करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि ई-पोस्ट मशीन को हटा दिया जाए नहीं तो हम राशन दुकान बंद करने के लिए मजबूर होंगे। अभी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हम 7, 8 और 9 फरवरी, यानि तीन दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

Tags

Next Story