शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन : डीएड-बीएड संघ के बैनर तले युवाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी…

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन : डीएड-बीएड संघ के बैनर तले युवाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी…
X
शिक्षा विभाग के सभी रिक्त पदों में भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड में प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है.. पढ़िए पूरी खबर ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के सभी रिक्त पदों में भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड में प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि, एक हफ़्ते के अन्दर अगर भर्ती नहीं निकाली जाती तो प्रदेशभर के 8-10 लाख युवा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। वहीं युवाओं ने CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि रैली के शक्ल में घेराव करने निकले युवाओं को पुलिस ने स्मार्ट सिटी के पास रोका। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद ख़ान ने कहा, सरकार बार-बार आरक्षण का बहाना बना रही है। लगभग छह महीने बाद आचार संहिता लग जाएगा। ऐसे में भर्ती संभव नहीं है, जैसे CGPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी है ठीक वैसे ही व्यावसायिक परीक्षा मंडल को भी नोटिफिकेशन जारी कर समाज का सदुपयोग करते हुए आवेदन और पूरी प्रक्रिया को पूरी कर लेनी चाहिए। जैसा ही फ़ैसला आता है, उसके बाद रोस्टार के हिसाब से ज्वाइनिंग दिया जा सकता है।



अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि, एक 60 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने महज 14,000 पदों में भर्ती की है। इसके बाद अब तक भर्ती नहीं निकाली गई है। सरकार ने 15 अगस्त 2022 को 12,489 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अगर जल्द भर्ती नहीं दी जाती है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Tags

Next Story