ब्रिज खोलने की मांग पर प्रदर्शन : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई जमकर झूमा-झटकी, रेलवे अधिकारी ने दिया आश्वासन

ब्रिज खोलने की मांग पर प्रदर्शन : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई जमकर झूमा-झटकी, रेलवे अधिकारी ने दिया आश्वासन
X
पुराने अंडर ब्रिज को फिर से खोलने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के बैनर तले शहरवासियों ने प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। पढ़िए पूरी खबर...

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित पुराने अंडर ब्रिज को फिर से खोलने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी के बैनर तले शहरवासियों ने प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। उल्लेखनीय है कि, पुराने अंडर ब्रिज को नवरात्रि के दौरान खोलने के बाद रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया था।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पहले प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में घुसने की कोशिश में थे। लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान रोजा का 27 वां दिन होने के बाद भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने काफी उत्साह दिखाया। मांग पूरी न होते देख वे जमीन पर ही लेट गए। इसके बाद भी रेलवे अधिकारियों ने कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया है।

दो दिन में अंडरब्रिज खोलने का आश्वासन

विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान प्रदर्शनकारियों के साथ रेलवे स्टेशन से अंडर ब्रिज खोलने को लेकर अंडर ब्रिज के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने अंडर ब्रिज के पहले ही रोक दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। इसके बाद रेलवे अधिकारी ने मौके पर पहुंचे और दो दिनों के अंदर अंडर ब्रिज खोलने को लेकर उच्च कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया गया। देखें वीडियो -


Tags

Next Story