Demonstration : गांव में स्कूल के पास खुला साबुन फैक्ट्री, दिनभर आती है बदबू... कैसे पढ़ें छात्राएं, दे दिया धरना

Demonstration : गांव में स्कूल के पास खुला साबुन फैक्ट्री, दिनभर आती है बदबू... कैसे पढ़ें छात्राएं, दे दिया धरना
X
राजधानी रायपुर में स्कूली बच्चियां प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, स्कूल के नजदीक साबुन फैक्ट्री है, जिसकी बदबू से बच्चे परेशान हैं। इसी के विरोध में बच्चियों ने साबुन फैक्ट्री का घेराव किया और प्रदर्शन कर फैक्ट्री बंद करने की मांग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्कूली बच्चियां प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, स्कूल के नजदीक साबुन फैक्ट्री है, जिसकी बदबू से बच्चे परेशान हैं। बच्चों की सेहत पर लगातार इसका प्रभाव पड़ रहा है। इसी से तंगाकर उन्होंने प्रदर्शन शुरू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हीरापुर स्थित ग्राम गुमा के स्कूल के सामने साबुन फैक्ट्री है। उससे आ रही बदबू से स्कूली बच्चे परेशान थे। उनकी सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसी के विरोध में बच्चियों ने साबुन फैक्ट्री का घेराव किया और प्रदर्शन कर फैक्ट्री बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Also read: Accident : अनियंत्रित कार राहगीर को टक्‍कर मारकर घर में जा घुसी, चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार

Tags

Next Story