Dengue : रायगढ़ में डेंगू बेकाबू, राजधानी से जाएगी विशेष टीम, ड्रोन से होगा दवा का छिड़काव

रायपुर। रायगढ़ जिले (Raigarh district )में डेंगू (Dengue)बेकाबू होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)के आंकड़ों के मुताबिक दो दिन की जांच में वहां 75 नए मरीज की पुष्टि हुई है। तीन दिन पहले प्रकरण साढ़े तीन सौ के पार होने के बाद राजधानी से चिकित्सकों (doctors) की टीम वहां जांच के लिए जाएगी। डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के लिए वहां पहुंचविहीन क्षेत्रों में दवा का छिड़काव करने ड्रोन की मदद लेने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास 16 सितंबर के जो आंकड़े मौजूद हैं, उसमें राज्य में डेंगू के प्रकरण 733 तक पहुंच चुके हैं। लगातार तीन दिनों तक अवकाश होने की वजह से इसके आगे की जांच और रिपोर्टिंग नहीं हो पाई है, जिसके हिसाब से आंकड़ा आठ सौ के पार होने का अनुमान है।
रायगढ़ जिले में डेंगू अनियंत्रित स्थिति में आने लगा है। वहां शहरी इलाकों में प्रकरण सबसे अधिक है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राजधानी से विशेषज्ञों का एक दल रायगढ़ जाएगा और वहां की व्यवस्था का निरीक्षण कर डेंगू की रोकथाम के लिए उपाय करेगा। जांजगीर जिले से एक कंसलटेंट की नियुक्ति वहां काफी समय पहले कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक डेंगू के मच्छर पनपने से रोकने के लिए वहां एयर स्प्रे की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ड्रोन की मदद लेने का प्रयास किया जाएगा। रायगढ़ जिले अब तक डेंगू की पुष्टि के लिए 452 लोगों की जांच हुई है, जिसमें 351 को पॉजिटिव पाया गया है। दूसरा दिलचस्प पहलू यह भी है कि यहां से एक भी क्लेम को फर्जी नहीं पाया गया है। डेंगू के मामले लगातार आ रहे हैं। इस बीच कई बार इसकी वजह से मौत के मामले भी सामने आते रहे हैं, मगर अफसर इससे इनकार करते रहते हैं।
दुर्ग में मामले, रायपुर ठहरा
दुर्ग जिले में भी डेंगू के रोजाना दो चार प्रकरण सामने आ रहे हैं। वहां कुल केस दो सौ के पार हो चुका है। रायपुर जिले में कुल 25 केस सरकारी आंकड़े में दर्ज हैं और इसमें काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है। कार सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीज अभी भी भर्ती हैं, ओपीडी में भी मरीज पहुंच रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी इस तरह की शिकायत है, मगर इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की जा रही है।
टीम भेजी जाएगी रायगढ़ में डेंगू के मामले
डॉ. सुभाष मिश्रा संचालक ने बताया कि ,लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी से विशेषज्ञों की टीम वहां जांच के लिए भेजी जाएगी। वहां मच्छरों की रोकथाम के लिए एयर स्प्रे पर भी विचार किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS