Dengue : डेंगू का डंक, सरकारी आंकड़ों में पेंच हकीकत बता रही अस्पतालों की भीड़

रायपुर। शहर में डेंगू (dengue )की दस्तक के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सरकारी आंकड़े भले ही स्थिर हो, लेकिन अस्पतालों ( hospitals )की भीड़ बता रही है कि डेंगू के लक्षण वाले मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जांच के बाद आवश्यकता अनुसार भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है, मगर सरकारी आंकड़ों में पीड़ितों की संख्या आधा दर्जन तक सीमित है।
आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital )में 22 तथा एम्स (AIIMS )में तीन डेंगू पीड़ितों का इलाज चल है जिस पर विभागीय तर्क है, इलाज कराने वाले रायपुर (Raipur) के साथ दूसरे जिलों से भी संबंधित हैं। बारिश रुकने के बाद ठहरे पानी में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। राजधानी के विभिन्न निजी के साथ शासकीय अस्पतालों (government hospitals )में रोजाना डेंगू के लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को भर्ती करने के बाद डेंगू प्रोटोकाल के तहत उपचार भी दिया जा रहा है।
आंबेडकर अस्पताल में 22, एम्स में 3 डेंगू पीड़ितों का इलाज
शुक्रवार की स्थिति में आंबेडकर अस्पताल में 22 तथा एम्स में तीन डेंगू पीड़ितों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा। आंबेडकर अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों का कहना है कि रोजाना विभिन्न इलाकों से आधा दर्जन मरीज इस तरह की शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। निजी अस्पताल में भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आने वालों की संख्या काफी है, मगर विभागीय आंकड़ों में रायपुर जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या केवल छह है, जो पिछले आठ मह का रिकार्ड है।
एलाइजा और रैपिड टेस्ट का अंतर
डेंगू के लक्षण मिलने पर संबंधित मरीज का रैपिड किट से टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट के आधार पर अस्पतालों में मरीजों का इलाज डेंगू के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग रैपिड टेस्ट को विश्वसनीय नहीं मानता आंकड़ों में केवल वहीं मामले दर्ज किए जाते हैं जो एलाइजा टेस्ट में पॉजिटिव माने जाते हैं।
दुर्ग में 104 केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक दुर्ग जिले में 104 डेंगू पीड़ित सामने आए हैं। रायगढ़ में इनकी संख्या 58 है, बस्तर में 19, बीजापुर में 8, रायपुर जिले में 6 और अन्य जिलों में पांच से कम केस मिलाकर इनकी संख्या राज्य में 232 तक पहुंच चुकी है। डेंगू की वजह से अब तक किसी की मौतनहीं होने का दावा है।
25 दिन में 84 केस
आंबेडकर अस्पताल में अगस्त के बीते 25 दिनों में डेंगू के 84 केस आए हैं। इनमें 22 मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा दी जा रही है और अब तक किसी का मृत्यु नहीं हुई है। अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि इलाज के लिए अस्पताल में रायपुर के साथ दूसरे जिलों के मरीज भी आते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS