आत्मदाह की चेतावनी पर जागा विभाग : गांधी वेश में अनशन पर बैठे समाजसेवी को मनाने पहुंचे आबकारी अफसर, आज भर की दी मोहलत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इन दिनों शराब दुकान हटाने को लेकर सभी वर्ग एकजुट हो गया है। वहीं एक समाजसेवी युवक ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। समाजसेवी का कहन है कि दो दिसम्बर तक शराब दुकान हटाई नहीं गई तो वे आत्मदाह कर लेंगे।
आत्मदाह की चेतावनी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी युवक को मनाने के लिए आबकारी विभाग के अफसर गुरुवार की रात धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन महीने के भीतर शराब दुकान हटाने का उन्हें भरोसा दिलाया, लेकिन अफसरों के आश्वासन को नहीं माना । समाजसेवी ने अफसरों की टीम से कहा कि शराब दुकान हटा दीजिए नहीं तो शुक्रवार को मुखाग्नि देकर वह आत्मदाह कर लेगा। वहीं समाजसेवी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है।
आए दिन झगड़ा-लड़ाई से परेशान है मोहल्लेवासी
विदित हो कि नगर निगम के सरकंडा थाना क्षेत्र के वार्ड 63-65 अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित है, जहां शराब दुकान है, वहीं पर स्कूल है। उसी जगह दिन और रात शराबियों के साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके चलते स्कूली बच्चे और उनके पालकों के साथ ही मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं। मोहल्ले में शराब दुकान की वजह से मारपीट, चाकूबाजी के साथ ही छेड़खानी जैसी घटनाएं होते रहती है। शराब दुकान हटाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने कलेक्टर से मांग की थी, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

संजय सिंघानी के साथ महिलाएं भी भूख हड़ताल में शामिल
हड़ताल पर बैठे युवक का नाम संजय आयल सिंघानी है। उन्होंने धरना स्थल पर खुद की चिता बनाई है और उसमें लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ महिलाएं भी क्रमिक भूख हड़ताल कर रही हैं। संजय आयल सिंघानी ने चेतावनी दी है कि दो दिसंबर तक शराब दुकान हटाने के संबंध में फैसला नहीं लिया गया तो वह खुद अपनी चिता को आग लगाएगा और आत्मदाह कर लेगा।
हड़ताल पर बैठे समाजसेवी पर नशेड़ी ने किया हमला
इसी बीच गुरुवार की सुबह संजय आयल सिंघानी पर बाइक सवार नशेड़ी युवक ने हमला कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया और हमलावर युवक को पकड़ लिया। भीड़ उसकी पिटाई करती, इससे पहले ही हमलावर युवक को एक दुकान में बंद कर दिया गया। इस घटना के बाद मोहल्ले की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दीं। इधर, गुरुवार की रात आबकारी विभाग के अफसरों की टीम धरना स्थल पहुंची और मोहल्लेवासियों के साथ ही समाजसेवी युवक को हड़ताल खत्म करने के लिए समझाइश देते रहे। उन्होंने अफसरों से कहा कि शराब दुकान हटा दो, हड़ताल खत्म कर लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS