inspection: डिप्टी सीएम सिंहदेव अचानक पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निरीक्षण के बाद डाक्टरों और अफसरों को दिए निर्देश

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले(Bilaspur district) के कोटा शहर में संकल्प शिविर में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(Deputy CM and Health Minister TS Singhdev) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण करने कोटा पहुंचे। दरसअल कोटा नगर के कुछ वार्ड में इन दिनों डायरिया फैला हुआ है। जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती है।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आज कोटा दौरे पर हैं, जहां अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों से भेंटकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। चिकित्सकों से दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)द्वारा 29 अगस्त से 29 सितंबर तक शिशु संरक्षण माह 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज पहले दिन डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव(Health Minister Singhdev) ने उपस्थित शिशुओं को दवा पिलाकर योजन की शुरुआत की इस अवसर पर स्वस्थ विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित मितानिन बहने मौजूद थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS