Raipur News : दिल्ली में सिंधिया से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Raipur News : अंबिकापुर (Ambikapur) और बिलासपुर (Bilaspur) के एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के संदर्भ में चर्चा के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से नई दिल्ली में मुलाकात की। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport) के लिए डीजीसीए द्वारा 67 बिंदुओं पर मापदंड पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं डीजीसीए (DGCA) के मापदंडों के अनुरूप एयरपोर्ट (Airport) पर लगभग सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
Also Read : एफपीओ के जरिए पैक्स को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम का होगा आयोजन, छत्तीसगढ़ के 39 किसान होंगे शामिल
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय (Ministry) में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं उसके निराकरण पश्चात हवाई अड्डे के लाइसेंस (License) के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी। और इसके साथ ही उनसे अंबिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान (Plane) सेवा देने का भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बिलासपुर हवाई अड्डे (Bilaspur Airport) के विस्तार की परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।
एयरपोर्ट विस्तार पर चर्चा
बिलासपुर एयरपोर्ट (Bilaspur Airport) के संबंध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना (Army) को जानकारी दी गई। और जमीन वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी। मुलाकात सफल होने को लेकर डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने विश्वास जताया है कि राज्य और केंद्र (State and Center) के समन्वय से प्रदेश के इन दोनों एयरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे।
Also Read : खेल हब बनने की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ : बेहतर होती खेल सुविधाएं, अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों से प्रदेश की छवि निखरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS