नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे डिरेल, करोड़ों का नुकसान, देखिए ऑन स्पॉट रिपोर्ट

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे डिरेल, करोड़ों का नुकसान, देखिए ऑन स्पॉट रिपोर्ट
X
भांसी थानाक्षेत्र के बासनपुर के पास KK लाइन की मालगाड़ी पोल नम्बर 421 के पास डिरेल हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे बेपटरी हुई है.. जिस जगह ट्रेन डिरेल हुई वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की पकड़ का मजबूत इलाका है. लेकिन ट्रेन डिरेल के पीछे दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियो का हाथ मानने से इनकार कर रही है.

दंतेवाड़ा. भांसी थानाक्षेत्र के बासनपुर के पास KK लाइन की मालगाड़ी पोल नम्बर 421 के पास डिरेल हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक लौह अयस्क से भरे 17 डिब्बे बेपटरी हुई है.. जिस जगह ट्रेन डिरेल हुई वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की पकड़ का मजबूत इलाका है. लेकिन ट्रेन डिरेल के पीछे दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों का हाथ मानने से इनकार कर रही है.

जिस तरह से ट्रेन डीरेल होकर 17 डिब्बे मालगाड़ी के पटरी से बेपटरी हो गए हैं. रेलवे और एनएमडीसी को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि रेलवे ट्रैक बहाली में दो दिन का समय लग सकता है.

देखिए ऑन स्पॉट रिपोर्ट...



Tags

Next Story