भक्तों ने दंतेश्वरी मैया को अर्पण किए 14 लाख नकद : दानपेटी से बड़ी मात्रा में आभूषण भी मिले

भक्तों ने दंतेश्वरी मैया को अर्पण किए 14 लाख नकद : दानपेटी से बड़ी मात्रा में आभूषण भी मिले
X
दंतेवाडा जिला के प्रसिध्द मां दंतेश्वरी मंदिर का दानपेटी खोला गया है। दानपेटी खोलकर देर शाम तक नगदी और आभूषणों की गणना की गयी। जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों, सेवादारों और पुजारियों ने दान राशि की गणना की है। पढ़िये पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। दंतेवाडा जिला के प्रसिध्द मां दंतेश्वरी मंदिर का दानपेटी खोला गया है। दानपेटी खोलकर देर शाम तक नगदी और आभूषणों की गणना की गयी। जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों, सेवादारों और पुजारियों ने दान राशि की गणना की है। मंदिर में भक्तों ने मां दंतेश्वरी को करीब 14 लाख रूपये और सोने चांदी के कुछ आभूषण भेंट किये थे।

आप को बात दे की इससे पहले मंदिर की दानपेटी नवंबर माह में खोली गयी थी, उस समय 13 लाख रूपये नगद प्राप्त हुए थे। दानपेटी से प्राप्त राशि को मंदिर के खाते में जमा कर दिया गया है। कि कोविड शुरू होने के बाद से मंदिर की दानपेटी में पहले की तुलना में कम ही चढावा प्राप्त होने लगा है। अब यहा भक्तों की भीड़ थोड़ी कम हो गई है जिसके वजह से पहले की तुलना में चढावा कम हो गया है। देखिये वीडियो-


Tags

Next Story