माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
X

दुर्ग. माँ बम्लेश्वरी की दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. वही 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु डोंगरगढ़ से माँ बमलेश्वरी के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे. अचानक सफारी गाड़ी पुलिया के से नीचे गिर गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालु को रायपुर रेफर किया गया है. 2 मृत लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वाहन में 8 लोग सवार थे. ये हादसा दुर्ग के अंजोरा-राजनांदगांव बायपास में उरला में हुआ है. वाहन चालक का नाम पुरेंद्र साहू बताया जा रहा है. सभी अश्विनी नगर रायपुर के निवासी बताये जा रहे हैं. भिलाई के मोहन नगर पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है.

Tags

Next Story