डिस्पोजल और चखना न देने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक को पीटा, निलंबित

डिस्पोजल और चखना न देने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक को पीटा, निलंबित
X
जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ ऐसी करतूत की शिकायत की गई थी, उनका मुलाहिजा कराया गया। वे शराब के नशे में पाए गए। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा ढाबा संचालक के साथ मारपीट किए जाने की भी पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। ढाबा संचालक से शराब पीने को लेकर मारपीट करने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई एसपी अभिषेक मीणा ने की है। निलंबित आरक्षकों के नाम विरेन्द्र पटेल और विजय बंजारे है, जो थाना पसान में पदस्थ थे।

दरअसल घटना 14 जनवरी के रात करीब 10 बजे के आसपास की है। 112 के ड्रायवर के साथ दोनों आरक्षक प्रिंस ढाबा शराब पीने पहुंचे थे। इस दौरान आरक्षकों ने ढाबा के संचालक विक्की उर्फ नरेन्द्र जायसवाल से डिस्पोजल मांगकर ढाबे में ही शराब पीने लगे। यह देखकर जब ढाबा संचालक ने शराब पीने से आरक्षकों को मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुये मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना के बाद पीड़ित संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की। शिकायत सामने आने के बाद एसपी अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

Tags

Next Story