पार्षदों का धरना : नगर पंचायत में अनियमितता और शहर में अव्यवस्था का विरोध

राहुल यादव- मुगेंली । छत्तीसगढ़ के मुगेंली जिले के लोरमी नगर पंचायत के सामने भाजपा के 5 पार्षदों के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों ने व्याप्त अनियमितता को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी दौरान नगर पंचायत में बरहाल व्यवस्था से नाराज प्रदर्शनकारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए। इसके साथ ही नगर पंचायत के नगर की घटिया विधुत व्यवस्था, सभी कार्याे में भ्रष्टाचार, सड़को पर पशुओं का जमावड़ा, गौठान व्यवस्था को दुरुस्त कराने, सफाई व्यवस्था समेत फायरब्रिगेड सुधार को लेकर भाजपा के तमाम पार्षद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं । देखिए वीडियो -
नगर पंचायत के सामने नगर की घटिया विद्युत व्यवस्था सभी कार्यों में भ्रष्टाचार,सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा, गौठान व्यवस्था को दुरुस्त कराने सफाई व्यवस्था समेत फायरब्रिगेड सुधार को लेकर भाजपा के तमाम पार्षद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं। जिनके समर्थन में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल हो गए हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि,जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS