CG News : धरसींवा विधायक अनुज शर्मा पहुंचे खरोरा प्रेस क्लब, पत्रकारों से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की धरसींवा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अनुज शर्मा चुनाव जीतने के बाद खरोरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकत की। साथ ही प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान संरक्षक सूरज सोनी को जन्मदिन पर बधाइयां दीं।
उल्लेखनीय है कि, राजधानी की धरसींवा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ी कलाकार सुपरस्टार धरसींवा विधानसभा सीट से अनुज शर्मा 44000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा ने पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को हराया है। विधायक अनुज शर्मा गुरुवार को खरोरा प्रेस क्लब पहुंचे और पत्रकारों से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने जीत को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दें कि, पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता हैं और वह भाटापारा के मूल निवासी हैं। हाल ही में श्री शर्मा ने भाजपा ज्वाइन की और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भी कर रहे हैं। अनुज शर्मा जब चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्हें देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ती थी। वो भी अपने चहेते फैंस को निराश नहीं करते थे। वो फैंस को गाकर और चुटकुले सुनाकर उनका मनोरंजन करते थे फैंस के सामने दिखाई गई इसी सरलता ने उन्हें उनका विधायक भी बना दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS