आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम : देशी-विदेशी कलाकारों की नृत्यकला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

आदिवासी नृत्य महोत्सव की धूम : देशी-विदेशी कलाकारों की नृत्यकला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग होकर पृथक राज्य बने आज 22 साल पूरे हो गए हैं। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ हर साल अपना राज्योत्सव धूम-धाम से मनाता रहा है। कोविड काल में राज्योत्सव की धूम थोड़ी कम रही, लेकिन इस साल सरकार जोर-शोर से राज्योत्सव मना रही है। साइंस कालेज मैदान में सजे मंच पर आज कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की रंग बिरंगी छटा मंच पर लगातार बिखर रही है। देश के अनेक राज्यों के अलावा लगभग 10 दूसरे देशों से भी आदिवासी नर्तक दल इस समारोह का हिस्सा बनकर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए आपको इस नृत्य महोत्यव के कुड दृश्य हम दिखाते हैं-



















Tags

Next Story