डायल 112 वाहन बना हॉस्पिटल : प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती की कराई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डायल 112 स्टाफ की सूझबूझ से महिलाओं ने ईआरवी वाहन में एक गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया है। डायल 112 की भूपदेवपुर राइनो में कार्यरत स्टाफ की ओर से मेडिकल इमरजेंसी के इवेंट पर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान गर्भवती की परिस्थिति को देखते हुए वाहन रास्ते में रोककर महिलाओं की सहायता से गर्भवती का वाहन में ही बेपर्दा सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। इसके बाद तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जच्चा-बच्चा दोनों को सीएचसी चपले में भर्ती कराया गया।
प्रसव पीड़ा होने पर जा रहे थे अस्पताल
दरअसल भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा के रामेश्वर बरेठ की पत्नी सीमा बरेठ को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 को कॉल कर मदद लिया। डायल 112 की भूपदेवपुर राइनो में कार्यरत आरक्षक सिदार सिंह और वाहन चालक पवन कुमार तत्काल मेडिकल इवेंट पर नवापारा पहुंचकर गर्भवती सीमा और उसके परिवार की दो महिलाओं को वाहन में बैठाकर चपले अस्पताल ले जा रहे थे।
डॉयल 112 की गाड़ी में डिलीवरी
इस दौरान चपले चौंक पर सीमा बरेठ को प्रसव पीड़ा असहनीय हुई तो डॉयल 112 स्टाफ वाहन को सड़क किनारे रोके और वाहन से उतरकर नजदीक के एक घर में जाकर अन्य महिलाओं को मदद के लिए बुलाया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद वाहन में गर्भवती का नार्मल डिलीवरी हो गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को डॉयल 112 स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चपले ले जाकर भर्ती कराया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS