डायरिया का प्रकोप : गंदे पानी से अब तक 200 से ज्यादा बीमार, दो की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

डायरिया का प्रकोप : गंदे पानी से अब तक 200 से ज्यादा बीमार, दो की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती
X
क्षेत्र में गंदा पानी का सप्लाई हो रहा है। आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पढ़िए पूरी खबर.....

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर से डायरिया ने दस्तक दे दी है। क्षेत्र में 200 से अधिक लोग डायरिया से संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। अब डायरिया का प्रकोप जोन 4 खुर्सीपार के शिवाजी नगर में देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, खुर्सीपार में पिछले 3 दिन में 27 से अधिक मामले सामने आए हैं। आधा दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती काराए गए हैं और 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है। जोन चार खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 51 शिवाजी नगर में काफी दिनों से नालियों और पानी टंकियों की सफाई नहीं हुई है। इसके चलते लोगों के घरों में पिछले कुछ दिनों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। गंदा पानी पीकर 17 लोग संक्रमित हो गए हैं और 5 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब निगम के अधिकारी वार्ड का दौरा कर रहे हैं। मितानिन और एएनएम घर घर जाकर लोगों की जांच कर ओआरएस के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां वितरित कर रही हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत पार्षद से की गई थी लेकिन पार्षद मीरा बंजारे ने ध्यान नहीं दिया। अगर वो समय पर कदम उठाते तो डायरिया का प्रकोप इतना नहीं बढ़ता।

वार्ड में झांकती भी नहीं पार्षद

वार्ड के लोगों ने बताया कि पार्षद मीरा बंजारे यहां नहीं आती हैं। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या और सफाई की समस्या की शिकायत करने पर वह कहती हैं कि निगम करेगा। वह हर शिकयत को निगम पर टाल देती हैं। लोगों ने कहा कि जब सारे काम निगम करेगा तो वह पार्षद क्यों बनी हैं। मीरा बंजारे समस्या का समाधान करना तो दूर वार्ड में झांकती भी नहीं हैं।

Tags

Next Story