लिव-इन में रहना पड़ा भारी : कमरे में मिली डायरी से खुला राज, प्रेमी से परेशान होकर युवती ने दी जान

रायपुर। टिकरापारा के लालपुर काली नगर में लिव-इन में रहने और युवती की मौत की खबर सामने आई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने 48 घंटे में बड़ा खुलासा किया है। कयास लगाए जा रहे थे कि युवती को किसी ने मौत के घाट उतारा है। लेकिन असली वजह क्या थी इस बात का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस की तहकीकात के बाद पता चला कि युवती ने खुदकुशी की है। आखिर आत्महत्या क्यों की थी, इस बात को जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे...दरअसल, युवक और युवती किराए के मकान में एक साथ रह रहे थे। लिव-इन रिलेशनशिप में अपने प्रेमी के साथ खुशी से रह रही थी प्रेमिका, फिर ऐसा क्या हुआ जो युवती को अपनी जिंदगी खत्म करने का सुरूर चड़ गया...
प्रेमी से दुखी होकर की आत्महत्या
बता दें, 7 महीने से कपल एक साथ रह रहे थे। लेकिन कुछ दिनों से प्रेमी से दुखी होकर आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। युवती की मौत के बाद पुलिस के डर से युवक दो दिनों तक घर पर ही लाश के साथ रह रहा था। वो इतना डर गया था कि घर से सिर्फ खाने और पीने के लिए निकलता था और किसी से बातचीत नहीं करता था।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, महासमुंद में रहने वाली बसंती यादव नाम की लड़की राजधानी रायपुर के टिकरापारा में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रहती थी। उसकी मौत के बाद पुलिस ने गोपी निषाद नाम के युवक को हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में पता चला कि प्रेमी से परेशान होकर युवती ने सोसाइड कर लिया। इस बात का खुलासा कमरे से मिली डायरी से हुआ, इस डायरी में दोनों की प्रेमकहानी के बारे में जिक्र किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS