न देखा देवालय न देखा विद्यालय खोल दिया मदिरालय : नियम कायदों को दरकिनार कर मंदिर, स्कूल के बगल में ही खोल दी शराब दुकानें, शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। प्रदेश के कोरिया जिले और नवगठित जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आबकारी विभाग की शराब दुकान खोलने को लेकर लापरवाही सामने आई है। कोरिया और एमसीबी जिले में आबकारी विभाग ने नियम कायदों को ताक पर रख कर शराब दुकानें खोल दी है। आबकारी विभाग को शराब दुकान खोलते वक्त न ही देवालय दिखाई दिया और न ही विद्यालय। आबकारी विभाग ने यहां दोनों ही पवित्र स्थानों की अनदेखी करते हुए मदिरालय खोल दिया है। अब यहां के लोग परेशान है। कॉलेज और मन्दिर के बगल से शराब दुकान हटाने को लेकर कई बार कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन हालात जस का तस ही नजर आ रहे है।
कॉलेज से 10 मीटर की दुरी पर संचालित हो रही शराब दुकान
दरअसल बैकुंठपुर जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय से 2 किमी की दूरी पर स्थित तलवापारा में मार्गदर्शन कालेज संचालित है। इस कॉलेज में 450 छात्राएं अध्यनरत है। यहां ये छात्राए बीएड और नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। कालेज से 10 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित हो रहा है। कॉलेज आने जाने के दौरान छात्राओं को नशेड़ियों का सामना करना पड़ता है। कई बार यहा शराब लेने आने वाले शराबी कालेज आने-जाने वाली छात्राओं से दुर्व्यवहार भी कर चुके है। कालेज प्रबंधन द्वारा कई बार कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन अब तक वहां से शराब दुकान हटाने की कोई कार्यवाही प्रशासन ने नहीं की है।
नियमों को बौना कर रहा विभाग
वहीं, नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के झगराखांड थाना परिसर में शिव मंदिर स्थित है। यहां से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित है। थाना और मंदिर के पास शराब दुकान वर्षो से संचलित हो रहा है। मन्दिर से 30 मीटर की दूरी पर शराब दुकान संचालित होने से मन्दिर आने-जाने वाली महिलाओं को कई बार शराबियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ता है। नियमों की बात करे तो, मन्दिर या किसी भी धर्मिक स्थल के आस-पास शराब दुकान संचालित नहीं किया जा सकता, लेकिन यहां शराब दुकान संचालित कर आबकारी विभाग नियम कायदों को बौना साबित कर रहा है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS