डीजल टैंकर हुआ हादसे का शिकार : लोग बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े डीजल भरने को...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में यात्री से भारी बस और डीजल टैंकर में जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। इसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही हादसे के बाद डीजल लूटने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रुडुकेला गांव की हैं। जहां वेलकम पुलिया लैलूंगा-कोतबा मुख्य मार्ग के पास यात्री से भारी बस और डीजल टैंकर में जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजल लूटने लोगों की लगी भीड़
हालांकि अभी तक जनहानि की खबर नहीं है। वही डीजल टैंकर फटने के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके बीच झड़प भी हुई। बीच सड़क पर हुए हादसे और डीजल लूटने के लिए जुटी भीड़ के कारण यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा लिया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी सड़क से हटाया गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS