CG News : डीजल टैंकर पलटा...चालक को बचाने की बजाय लोग लूटने लगे डीजल, देखिये वीडियो में कैसे लोगों में मची लूटने की होड़....

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा हेलीपेड के पास डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही डीजल जमीन पर बहने लगा जिसे लूटने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि डीजल मालिक के मौके पर पहुंचते ही लोग मौके से भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा हेलीपेड के पास डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से डीजल निकलने लगा, फिर क्या था मौके पर मौजूद ट्रक चालक हाथों में बाल्टी लेकर डीजल की लूट करने लगे। इस दौरान अगर छोटी सी चिंगारी भड़कती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है,कि डीजल से भरा टैंकर गेवरा से कुसमुंडा जा रहा था। हेलीपेड टीपर मार्ग से टैंकर अपने गंतव्य की तरफ जा ही रहा था,कि गेवरा हेलीपेड के पास टैंकर के पहिए गड्ढे में फंस गए जिससे टैंकर पलट गया।
मालिक के आते ही भागे डीजल लुटेरे
टैंकर चालक ने घटना की पूरी जानकारी अपने मालिक को दी, जानकारी मिलते ही मौके पर टैंकर मालिक के पहुंचते ही डीजल लूटने वाले मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। आपको बता दें कि, इस तरह दुर्घटना के दौरान ज्वलनशील पदार्थो के लूट की खबरें अक्सर आती रहती है, अचानक जरा सी चिंगारी तेल लूटने वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। दूसरी तरफ मुसीबत में फंसे ट्रक चालक की मदद के बजाय लोग तेल लूटने लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS