डिंडौरी : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 मजदूरों की जान गई, 2 घायल अस्पताल में भर्ती

डिंडौरी : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 मजदूरों की जान गई, 2 घायल अस्पताल में भर्ती
X
जबलपुर- अमरकंटक नेशनल हाइवे में बड़खेड़ा गांव के ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो मजदूरों की घायल होने की सूचना मिल रही है। पढ़िए पूरी खबर-

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन मजदूरों की जान चली गई है। यह हादसा तब हुआ, जब मजदूर अपनी मजदूरी पर लगे हुए थे। वे ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार थे, लेकिन सरिया भरी ट्रॉली के पलट जाने से वे दब गए और उनकी जान चली गई। हादसे के बाद क्षेत्र में गमगीन वातावरण बना हुआ है। हादसे की खबर जंगल में लगी आग की तरह तेजी से पूरे मध्यप्रदेश में फैल रही है।

सूत्रों के अनुसार, डिंडौरी में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो मजदूरों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पुलिया निर्माण के लिए सरिया लेकर बड़खेड़ा प्लांट से अमठेरा जा रहा था। ट्रॉली पर सरिया के अलावा मजदूर भी थे। जबलपुर- अमरकंटक नेशनल हाइवे में बड़खेड़ा गांव के ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो मजदूरों की घायल होने की सूचना मिल रही है। यह हादसा शहपुरा थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Tags

Next Story