कूटनीतिक कवायद: सिंहदेव बातों-बातों में दे रहे हैं बड़े सियासी संकेत, कहा…परिवार के लोग कहां जाएंगे मुझे नहीं पता

कूटनीतिक कवायद: सिंहदेव बातों-बातों में दे रहे हैं बड़े सियासी संकेत, कहा…परिवार के लोग कहां जाएंगे मुझे नहीं पता
X
टीएस ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा रहा, लेकिन कुछ दिनों से कांग्रेस का हाथ हमारे कंधे और सिर पर जितना होना चाहिए वो महसूस नहीं हो रहा। पढ़िए पूरी खबर...

संतोष कश्यप/अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अरसे से कांग्रेस में असहज महसूस कर रहे हैं। कई मौकों पर वो अपना दर्द सार्वजनिक भी कर चुके हैं। बावजूद इसके पार्टी की तरफ से उन्हें अपेक्षित रिस्पान्स नहीं मिल रहा है। अब ऐसे में उन्होंने एक और बयान देकर कुछ नए सियासी संकेत दिए हैं। देखिए वीडियो...

कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपने पारिवारिक और सियासी संबंधों की स्वीकारोक्ति तो की लेकिन उसे अन्य कांग्रेसी और भाजपा नेताओं के साथ भी जोड़ दिया। टीएस सिंहदेव ने यह भी बकायदा बताया कि किस तरह कांग्रेस ने उनका राजपाट लिया व अन्य बंधन लगाए। बावजूद इसके 90 दशक से उनका परिवार कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस से उन्हें भी सहयोग मिलता रहा।

व्यक्तिगत विचारधारा और परिवार

टीएस ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा परिवार हर परिस्थितियों में खड़ा रहा, लेकिन कुछ दिनों से कांग्रेस का हाथ हमारे कंधे और सिर पर जितना होना चाहिए वो महसूस नहीं हो रहा। साथ ही भाजपा में शामिल होने की बात को फिलहाल यह कहते हुए खारिज सा कर दिया कि मेरी विचारधारा भाजपा से मेल नहीं खाती है। हालांकि इस दौरान वह यह बताने से नहीं चूके कि मेरे परिवार के लोग कहां जाएंगे मुझे नहीं पता। यह अत्यन्त ही अहम है।

Tags

Next Story