सीधा संवाद : प्रदेश भर के नगरीय निकायों के महापौरों और अध्यक्षों से सीएम बघेल करेंगे चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 फरवरी को राज्य के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौरों और अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने की जानकारी दी है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने 15 फरवरी को नगरीय निकायों के महापौरों और अध्यक्षों के लिए एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए समय दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास मिशन, शहरी आजीविका मिशन और संपति कर संग्रहण आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ साथ शहरों के तीव्र एवम सुनियोजित विकास की दिशा में कदम बढ़ाने महापौरों और अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री जी खुली चर्चा करेंगे और शहरी विकास को गति देने मंथन किया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS