चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर नोएडा से गिरफ्तार : एमपी के शातिर ने छत्तीसगढ़ में की थी करोड़ों की ठगी

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी डायरेक्टर को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। 10 दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कैंप लगाकर आरोपी को दबोचा गया। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ग्राम खपरी के राम कुमार रावटे ने मामला दर्ज कराया था कि सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टरों की ओर से लोक लुभावनी स्कीम बताकर अधिक ब्याज का लालच देकर कुल 152 लोगों से 22,03,415 जमा कराकर कंपनी को बंद कर फरार हो गया। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर संजीव सिंह बघेल निवासी ग्राम सीमा राव भिंड मध्यप्रदेश 25 अप्रैल को उसके नोएडा स्थित आम्रपाली प्रिंसली स्टेट फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जिसे हिरासत में लेकर बलौदाबाजार लाया गया। बता दें कि जिले में इस चिटफंड कंपनी से लगभग 13 करोड़ रुपए की वापसी के लिए 5887 लोगों ने आवेदन किया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के कुल 11 थानों में अपराध दर्ज हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS