चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पंजाब में दबोचा, 5 वर्षों में रकम दुगना का दिया था भरोसा

पेंड्रा: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने बीएन गोल्ड चिट फंड कंपनीchit fund के डाइरेक्टर गुरविंदर सिंह एवं सचिन डामोर को पंजाब और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बीएन गोल्ड चिट फंड कंपनी के डाइरेक्टर गुरविंदर सिंह एवं सचिन डामोर ने देश के कई प्रदेशों में अपने डाइरेक्टर बैठाया था। जिसके बाद उनके द्वारा छोटी छोटी रकम को 5 वर्षों में दुगना करनेdoubling the amount in 5 years तथा जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। जिसमें कुछ पीड़ितों ने थाना पेंड्रा में 2017 में प्रार्थी श्रीराम मरावी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें बीएन गोल्ड कंपनी के द्वारा 3।600 रुपए प्रतिवर्ष लगातार 5 वर्ष तक जमा कराने बाद 27।000 जमा राशि मिलेगी।
राशि नहीं मिलने के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर सह आरोपी बेचू गंधर्व एवं अन्य के विरुद्ध चिटफंड अधिनियम एवं धारा 10 छत्तीसगढ़ निक्षेपको हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर बेचू गंधर्व को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था। महासमुंद से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर न्यायालय सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS