कराटे एसोसिएशन में 'गंदा खेल' : खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने की कवायद... ट्रेनिंग छोड़ कलेक्ट्रेट पहुंचीं बच्चियां.. क्या और किस पर लगाए आरोप... पढ़िए

आकाश पवार/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। जिले की महिला कराटे की खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक अशोक वर्मा के समर्थन में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान महिला कराटे खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील चंद्रा के खिलाफ फोन पर अश्लील बात करने और फोटो-वीडियो भेजने का गंभीर आरोप लगाया है। देखिए वीडियो-
उग्र आंदोलन की चेतावनी
कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष के हरकतों से तंग आकर सभी खिलाड़ी आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किए। खिलाड़ियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही। देखिए वीडियो-
जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव ने क्या कहा...
वहीं इस पूरे मामले में दूसरे पक्ष का भी बयान सामने आया है। जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव पवन कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए महिला खिलाड़ियों के ही प्रशिक्षक अशोक वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले को मनगढ़ंत और निराधार बताया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS