आफत की बारिश : GPM के पास लैंड स्लाइड, राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित सड़क बह गई, दर्जनों वाहन फंसे

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से करीब 15 किलोमीटर आगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर में लैंड स्लाइड होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते 2 दर्जनों वाहन फंस गए हैं। वहीं राजेंद्र ग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित सड़क बह गई। इसके बाद प्रशासन ने आवाजाही के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए। एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग में खतरा होने से अनुपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनहानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से एमपीआरडीसी द्वारा पूर्व से कराए गए बैरिकेटिग का भी कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं, उन्होंने राजेंद्रग्राम-अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS