आफत की बारिश : धान की फसल पककर है तैयार, बारिश के चलते शुरू नहीं हो पा रही कटाई, कीट प्रकोप का खतरा बढ़ा

आफत की बारिश : धान की फसल पककर है तैयार, बारिश के चलते शुरू नहीं हो पा रही कटाई, कीट प्रकोप का खतरा बढ़ा
X
लगातार हो रही बारिश से धान की कटाई में बाधा पहुंच रही है। कटाई का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं हो पा रहा हैं। लगातार हो रही बारिश से धान की फसल में किट प्रकोप की भी आशंका बढ़ गई है, पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबज़ार जिले के पलारी में अर्ली वैरायटी का धान पक कर तैयार हो चुका है, किंतु बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से धान की कटाई में बाधा पहुंच रही है। कटाई का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। लगातार हो रही बारिश से धान की फसल में कीट प्रकोप की भी आशंका बढ़ गई है, जिससे फसल खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमौसम बारिश की वजह से धान की फसल को नुकसान होने के साथ-साथ इसमें कीट प्रकोप भी लगा है। किसान परेशान हैं। किसानों ने धान के फसल में कीट प्रकोप के नियंत्रण के लिए लगातार दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन अभी तक फसल में भूरा माहू और तनाछेदक का प्रकोप बना हुआ है।


बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत

किसानों का कहना है कि, अर्ली वैरायटी का धान पक कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है कुछ जगहों में कटाई भी चालू होने वाली है किंतु वर्तमान में हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत खड़ी करने वाली है, अब किसानों को पानी की बिल्कुल भी आवश्यकता ही नहीं है। बल्कि तेज धूप की आवश्यकता है जिससे खेत सूख सके और फसलों की कटाई में तेजी आ सके।


Tags

Next Story