आसमान से बरसी आफत, एक साथ गई 53 जानें...

आसमान से बरसी आफत, एक साथ गई 53 जानें...
X
जिले में आसमान से आफत टूट पड़ी। यहां उस समय हड़कंप मच गई जब एक साथ 53 की जान चली गई। 53 की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को आसमान से आफत टूट पड़ी। यहां उस समय हड़कंप मच गई जब एक साथ 53 की जान चली गई। 53 की मौत से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मामला पांडुका थाना क्षेत्र के साहसपुर गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार साहसपुर गांव सर्गिनाला में आज आकाशीय बिजली ने 53 जानें ली है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक सहित 53 बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही इलाके में मौसम खराब चल रहा था। मृतक चिंतामणि धनकर बकरी चराने ले गया था। लौटने की तैयारी कर रहा था तभी सर्गिनाला के पास पहुंचा ही था इतने में ही आसमान ने कहर बरपा दिया। कहा जा रहा है कि जोरदार चमक आसपास हुई थी। थोड़ी देर बाद पता चला कि चरवाहा और 52 बकरियों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि की। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story