दोहरे हत्याकांड का खुलासा : दामाद से पैसा उधार लेना सास–ससुर को भारी पड़ा...पैसा नहीं लौटाने पर दामाद ने कर दी हत्या

दोहरे हत्याकांड का खुलासा : दामाद से पैसा उधार लेना सास–ससुर को भारी पड़ा...पैसा नहीं लौटाने पर दामाद ने कर दी हत्या
X
सास को सिद्धखोल जलप्रपात मोड़ के पास मूंह दबाकर मार डाला और झाड़ियों में ले जाकर छुपा दिया। धूप से शव काला हो गया, जिससे शिनाख्ती में पुलिस को दिक्कत हुई, लेकिन दबोच लिया आरोपी को। पढ़िए पूरी खबर...

देवेश साहू/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में अपने दामाद से पैसे का लेनदेन करना सास- ससुर को भारी पड़ गया। मामला जघन्य दोहरे हत्याकांड का मुख्य कारण बन गया। दामाद को पैसा वापसी नहीं होने का शक होते ही अपने ही सास-ससुर की हत्या कर डाली।

जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय आरोपी दामद ईश्वर दास मानिकपुरी ने अपने सास-ससुर को 10 लाख रुपए उधार दिया था। वापस नहीं करने पर सास-ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। इसके पहले आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह कर छका रहा था। बीते 22 मई को कसडोल थानांतर्गत सिद्धखोल में 2 दिनों से लापता पति और पत्नी में पत्नी की लाश संदिग्ध हालात में कसडोल पुलिस को मिली थी, लेकिन शव धूप के कारण गर्मी में काला पड़ गया था।

इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हालात में मिले शव को मृतिका लक्ष्मी के नाम से पहचान किया था, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। वहीं ससुर के लाश की तलास अभी भी जारी है।

कड़ाई से पूछताछ में उगला राज

मामले में पुलिस ने संदेही आरोपी दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास 41 वर्ष साकिन कसडोल को पकड़कर पुछताछ किया। इस दौरान वह कई प्रकार की कहानी बताकर पुलिस को छका रहा था और बताने में आनाकानी कर रहा था। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतका लक्ष्मी बाई मानिकपुरी की हत्या करना कबूल करते हुये बताया कि सास-ससुर को 5 लाख आरोपी द्वारा दिया गया था तथा 5 लाख रुपए का गॉरटर बनकर दिलाया था, जो सास-ससुर द्वारा दामाद का पैसा है नहीं देने पर भी क्या करेगा कहते हुये सुन लिया।

सिध्दखोल जलप्रपात मोड़ के पास दिया घटना को अंजाम

इसके बाद आरोपी को जो पैसा उसने बर्तन धोकर एवं बहुत कठिनाई से 10 लाख रुपए एकत्रित किया था, डुब जाने की आशंका मन में होने से मारने व हत्या करने योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने मोटर सायकिल में अपनी सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को बिठाकर कसडोल से सिध्दखोल जलप्रपात मोड के पास ले गया और बाइक रोककर मुंह दबा दिया और पत्थर से मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को घसीटते झाडियों में ले जाकर छुपा देना बताया।

जांच में पुलिस को मिले साक्ष्य

घटना का पुनरिक्षण व कबुली बयान पुछताछ में घटना का खुलासा करते हुये मृतिका लक्ष्मी बाई की हत्या से संबंधित घटना में प्रयुक्त पत्थर के बरामदगी धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथानुसार बरामद कराकर जब्ती करायी है। इधर आरोपी ने मृतिका के पति नेहरू दास की भी हत्या करने की बात कह रहा है, लेकिन शव अभी भी अप्राप्त है, जिसे पुलिस खोज कर रही है।

Tags

Next Story