गार्ड की मौत का खुलासा: हत्यारों तक पहुंची पुलिस, शव के पास मिला था बटन, DNA रिपोर्ट का इंतजार

दुर्ग। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन हॉस्पिटल की बिल्डिंग में हुई चौकीदार की हत्या के आरोपियों तक पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस को संदेहियों के कपड़ो से खून के दाग मिले हैं। इसके साथ एक संदेही के कपड़े फटे मिले और उसका टूटा हुआ बटन चौकीदार सन्नी जॉन के शव के पास मिला है। पुलिस 10 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन किसी ने भी अभी तक सही जानकारी नहीं दी है। इसलिए पुलिस ने कपड़े से खून के सैंपल कलेक्ट कर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है।
सूचना के मुताबिक, दुर्ग जिले के रिसाली निवासी सन्नी जॉन की एनएच-53 डी-मार्ट के सामने निर्माणाधीन हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करता था। किसी ने 23 नवंबर की देर रात सन्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान थे। गले को तीन जगह से काटने के निशान मिले थे। इसके अलावा सिर पर हैमर से भी वार किया गया था। संदेहियों से पुलिस पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है। इन्हीं में से एक के कपड़े फटे हुए मिले और उसमें खून के छीटे भी मिले। उसके शर्ट का एक बटन भी टूटा हुआ है। पुलिस खून के सैंपल और शर्ट के बटन से मिलान कर रही है।
संदेहियों से की जा रही पूछताछ
मोहन नगर पुलिस जिनसे पूछताछ कर रही है, उसमें बालोद टेका पारा निवासी मिस्त्री संतोष कुमार विश्वकर्मा, मिस्त्री बलवंत कुमार, लेबर संतराम ठाकुर, तेजकुमार ठाकुर, नरोत्तम यादव, सुंदर पटेल, अनिल विश्वकर्मा, लौकुश पटेल, सोन कुमार मौर्या और कुंवर सिंह गौड़ का नाम शामिल हैं।
आज हो सकता है खुलासा
इस घटना में पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों में से ही है। पुलिस की माने तो संदेही पूछताछ में कई चीजें बता चुके हैं। हालांकि अभी तक हत्या की वजह नहीं पता चली है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS