लूट का खुलासा : पांच लाख रुपयों की लूट के मामले में तीन आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिले सुराग

लूट का खुलासा : पांच लाख रुपयों की लूट के मामले में तीन आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिले सुराग
X
लूट के इस मामले को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सड़क में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान की। आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। इस पर आरोपियों ने लूट करना स्वीकार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर…

जितेंद्र सोनी/पत्थलगांव। एक किराना व्यापारी के साथ 10 फरवरी को हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। वहीं एक अपचारी बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 173000 रुपए नगद बरामद हुए हैं साथ ही तीन मोटरसाइकिलओं को भी जब्त किया गया है।

आपको बता दें कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जशपुर रोड निवासी किराना व्यापारी राहुल अग्रवाल 10 फरवरी को रात 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। घर पहुंचने से कुछ ही दूर पहले पीछे से पल्सर में सवार दो युवक अचानक आए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। व्यापारी के गिरते ही बैग में रखी रकम को छीन कर आरोपी पालीडीह झक्कड़पुर की ओर भाग निकले। इसके बाद किराना व्यापारी राहुल अग्रवाल ने पत्थलगांव थाना आकर लूट होने की बात बताई।

सीसीटीवी बना सहारा

पुलिस ने लूट के इस मामले को गंभीरता से लिया। सड़क में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। आखिरकार आरोपियों ने लूट करना स्वीकार किया और लूट की अधिकांश रकम को खर्च होना बताया। देखिए वीडियो...

पहले रेकी फिर लूट

आरोपियों ने पहले से ही इस किराना व्यापारी के साथ लूट करने का प्लान बनाया था। सबसे पहले आरोपियों ने रेकी की और इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीनों आरोपी पहले भी लूट डकैती जैसे अपराध में शामिल रहे हैं। इन आरोपियों पर पुलिस पहले भी कार्यवाही कर जेल भेज चुकी है।

Tags

Next Story