खुलासा : आटो चालक के हत्यारे पकड़े गए, पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोदा, सीसीसटीवी फुटेज से पकड़े गए

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आटो चालक की चाकू मारकर हत्या करने वाले 5 आरोपी युवकों का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों ने घटना को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बटनदार चाकू, लोहे की पाइप बरामद किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश राजपूत सहित अन्य आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल की पुलिस ने संयुक्त रूप से की।
जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को योगेश पिता स्व० नरेश ध्रुव 20 वर्ष अपने दोस्त मृतक योगेश नेताम और राजेन्द्र देवांगन के साथ मौसा में बैठकर तीनों पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे। वापसी में वे डिकेश आटो सेंटर में बाइक के पिछले चक्के में हवा डलवाने रूके थे। वहीं खड़े आरोपी गणेश राजपूत ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर मृतक योगेश को गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाइप, बेल्ट, बटनदार चाकू से मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिए और फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
मृतक के साथियों की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली ने धारा 302, 147, 148, 149 भादवि० 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया। और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज एवं अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर, मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी की गई।
आरोपियों ने कबूला घटना को अंजाम देना
सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये हैं। आरोपी गणेश राजपूत से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, खून लगा कपड़ा, बटनदार चाकू एवं आरोपी प्रतीक राव से लोहे का पाइप, भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू से घटना में प्रयुक्त चमड़ा का बेल्ट एवं मोटर सायइकिल जब्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
ये आरोपी गिरफ्तार किए गए
गणेश राजपूत उर्फ देवसिंग पिता स्व० निरंजन राजपूत 23 वर्ष साकिन शिव चौक रामसागर पारा धमतरी, वेदप्रकाश प्रकाश आरे छोटू उपाध्याय पिता शंकरदत्त उपाध्याय 27 वर्ष साकिन ग्लोरीसागर वार्ड धमतरी, प्रतीक राव उर्फ बबलू पिता शत्रुहन राव 22 वर्ष, भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता पवन साहू 21 वर्ष और संजय सोनकर उर्फ संजू पिता श्रीराम सोनकर 23 वर्ष विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS