लड़कियों के साथ तमंचा लटकाकर डिस्को : "बगल वाली" गाने पर जमकर नाचा थानेदार, लगी थी मेले में ड्यूटी करने लगे डांस...

लड़कियों के साथ तमंचा लटकाकर डिस्को : बगल वाली गाने पर जमकर नाचा थानेदार, लगी थी मेले में ड्यूटी करने लगे डांस...
X
सुकमा जिले के दोरनापाल थानेदार के डांसा का है। दोरनापाल का नाम सुरेश जांगड़े बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना है, वायरल वीडियो में थानेदार साहब कमर में कमर में तमंचा लटकाकर लड़कियों के साथ 'बगल वाली गाने में जमकर ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। आप सोच रहे होगे की किसी नक्सली ने हमला या फिर आईईडी लगाया होगा। लेकिन इस बार सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह कुछ और ही है। सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने वाला एक वीडियो।

दरअसल, यह वीडियो है सुकमा जिले के दोरनापाल थानेदार के डांसा का है। दोरनापाल का नाम सुरेश जांगड़े बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना है, वायरल वीडियो में थानेदार साहब कमर में कमर में तमंचा लटकाकर लड़कियों के साथ 'बगल वाली गाने में जमकर ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं।

दोरनापाल इलाके में 20 दिन पहले एक मेला आयोजित किया गया था, जिसमें डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था। इस मेले में थाना पुलिस बल कि ड्यूटी लगी हुई थी। इसी बीच सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी अचानक डांस के बीच स्टेज पर चढ़ गए। तमंचा लटकाए हुए भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के गाने "बगल वाली जान मारेली" पर थिरकने लगे. अचानक डांस करता देख आसपास के लोगों ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोग उच्च अधिकारियों से वीडियो की जांच कर इन्हें पद से हटाने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा है कि मामले के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story