पोस्टर पर कलह : पीसीसी ने पोस्टर हटाने जारी किया नोटिस, मोहन मरकाम ने आंदोलनकारियों के प्रति जताई सहानुभूति

पोस्टर पर कलह : पीसीसी ने पोस्टर हटाने जारी किया नोटिस, मोहन मरकाम ने आंदोलनकारियों के प्रति जताई सहानुभूति
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आरक्षित और प्रमुख पहुंच मार्गों में लगाए गए पोस्टरों को लेकर पीसीसी की तरफ से नोटिस जारी की गई है। पोस्टर वार, भाजपा के आरोपों से लेकर अनेक संगठनों के आंदोलन को लेकर मोहन मरकाम ने क्या कहा है जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस में लेटर बम के बाद पोस्टर वार भी सुर्खियों में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस संबंध में एआईसीसी की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि हमने उदयपुर, दिल्ली में भी देखा। राष्ट्रीय अधिवेशन जब होते हैं तो हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या हमारे महान नेताओं के स्लोगन के साथ उनके फोटो और फ्लेक्स लगते हैं। उसके माध्यम से संदेश दिए जाते हैं। अनेक संगठनों के आंदोलन को लेकर मोहन मरकाम ने कहा हमें उम्मीद हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो, रसोईया हो या अनियमित कर्मचारी हो उनके पक्ष में सरकार इस बार के बजट में कुछ ना कुछ करेगी। । इधर पीसीसी ने पोस्टर हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है। पढ़िए नोटिस…

भाजपा का दोहरा चरित्र

भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं की हत्या को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसको लेकर वे बस्तर में प्रदर्शन भी करने वाले हैं। भाजपा के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम भी चाहते है दोषियों पर कार्यवाही हो। हमनें झीरम घाटी घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। सदन में सर्वसम्मति से जांच कराए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ लेकिन केंद्र सरकार ने जांच से मना कर दिया। इसमें भाजपा का दोहरा चरित्र दिखता है। भाजपा मुद्दा विहीन पार्टी है। भाजपा इसे मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है।

डीजीपी ने एनआईए को लिखा है पत्र

सीएम पहले ही कह चुके है केंद्र सरकार जिस भी एजेंसी से जांच करा ले, हम जांच कराने के लिए तैयार हैं। डीजीपी ने एनआईए को पत्र लिखकर जांच करने का निवेदन किया है।

केन्द्र राशि उपलब्ध कराए हम आवास देंगे

आवास मुद्दे पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर मोहन मरकाम ने कहा, बीजेपी से कहना चाहता हूं कि वे केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के आवास की राशि उपलब्ध कराएं। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को आवास उपलब्ध कराएगी।

20 फरवरी तक तैयारियां हो जाएगी पूरी

राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर मोहन मरकाम ने कहा राष्ट्रीय अधिवेशन की व्यापक तैयारी हैं 20 फरवरी तक तैयारी लगभग पूरी हो जाएंगी। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। अलग-अलग कमेटी के माध्यम से तैयारिया शुरू की जा चुकी हैं।

Tags

Next Story