कोरिया की दिशा सोनी ने जिले का नाम किया रोशन : 12वीं में 92.2% अंक लाकर हासिल किया प्रथम स्थान

कोरिया की दिशा सोनी ने जिले का नाम किया रोशन : 12वीं में 92.2% अंक लाकर हासिल किया प्रथम स्थान
X
मुश्किल हालातों से निकल कर भी सफलता की उपलब्धि हासिल करना मनेंद्रगढ़ की दिशा सोनी से सीखिए जिसने आज जारी हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में कोरिया जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

कोरिया। मुश्किल हालातों से निकल कर भी सफलता की उपलब्धि हासिल करना मनेंद्रगढ़ की दिशा सोनी से सीखिए जिसने आज जारी हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में कोरिया जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।बता दें कि मनेंद्रगढ़ के सिविल कोर्ट के पास रहने वाली दिशा के पिता होटल में काम करते हैं तो दिशा की मां घर पर ही सिलाई-कढ़ाई करती है। दिशा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 92.2% अर्जित कर पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों व अपने बड़े भाई सुधांशु सोनी को दिया है। दिशा ने बताया कि वह घर पर ही अपने भाई सुधांशु से पढ़ कर बिना कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की है। आगामी योजनाओं के बारे में दिशा कहती हैं कि वे आगे सीए बनना चाहती हैं पर घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण कहीं उन्हें बी कॉम ना करना पड़े। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story