District Strike Force : नक्सलियों से मुकाबले के लिए अब डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स भी

District Strike Force : नक्सलियों से मुकाबले के लिए अब डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स भी
X
बस्तर में नक्सलियों से मुकाबला व नक्सलवाद के खात्मे के लिए अब एक और फोर्स तैयार है जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेगी। इसके जवानों को भी अब आरक्षकों की तरह पूरी सुविधा दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...

राजेश दास - जगदलपुर। बस्तर( Bastar)में नक्सलवाद (Naxalism)से मुकाबले के लिए एक और बल तैयार है, जिसे डिस्ट्रक्ट स्ट्राइक फोर्स (District Strike Force )नाम दिया गया है। दो दिन पूर्व डीएसएफ चयन सूची में बस्तर संभाग में पदस्थ 2258 सहायक आरक्षकों को डीएसएफ में शामिल कर लिया गया। बस्तर में नक्सलियों से मुकाबला व नक्सलवाद के खात्मे के लिए अब एक और फोर्स तैयार है जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेगी। इसके जवानों को भी अब आरक्षकों की तरह पूरी सुविधा दी जाएगी। 1 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में डीएसएफ के जवानों को नियुक्ति पत्र जिले के एसपी व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि, लगभग 12 वर्ष से सहायक आरक्षक बस्तर में शांति, सुरक्षा व विकास में अपना योगदान देते आ रहे थे, जिन्हें आरक्षकों की तरह पदोन्नति, पेंशन, अनुकम्पा समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिलती थी, लेकिन डीएसएफ का हिस्सा होने के बाद उन्हें अब शासन से सभी सुविधाएं मिलेगी जो आरक्षकों को मिलता है। सहायक आरक्षकों द्वारा लबें समय से आरक्षकों की तरह सुविधाओं की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए छग शासन, गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के पालन में एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रक्ट स्ट्राइक फोर्स (डीएसएफ) आरक्षक पद के लिए विभागीय चयन प्रक्रिया 18 से 21 जुलाई 2023 तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया।

होगा सकारात्मक बदलाव

बस्तरआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, डीएसएफ की स्थापना से संभाग के अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्य, सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल अभियान व अपराधों की रोकथाम व बेहतर पुलिसिंग में सकारात्मक बदलाव आएगा। डीएसएफ के लिए चयनित जवान स्थानीय है।

चयनित सभी जवान स्थानीय

डिस्ट्रक्ट स्ट्राइक फोर्स आरक्षक पद के लिए चयनित सभी जवान स्थानीय है, जिन्हें बस्तर की भौगोलिक स्थिति व भाषा का पूर्ण ज्ञान है और नक्सलियों के तौर तरीकों वे भली भांती जानते है। चयनित जवानों में बस्तर जिले में 124 पुरुष व 11 महिला, दन्तेवाड़ा में 177 पुरुष व 29 महिला, कांकेर में 179 पुरुष व 11 महिला, बीजापुर में 890 पुरुष व 114 महिला, नारायणपुर में 180 पुरुष व 19 महिला, सुकमा में 384 पुरुष व 61 महिला तथा कोण्डागांव जिले में 74 पुरुष व 5 महिला सहायक आरक्षक समेत कुल 2258 सहायक आरक्षक शामिल हैं।

Tags

Next Story