फसल बीमा पोर्टल में गड़बड़ी : नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, 15 दिन के भीतर जांच और कार्रवाई के आश्वासन पर माने

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेलगांव में आज किसानों ने चक्का जाम कर दिया। ग्राम बेलगांव सोसाइटी के किसान फसल बीमा पोर्टल में हुई गड़बड़ी से पिछले लंबे समय से परेशान हैं। जिला प्रशासन के साथ ही कृषि विभाग से भी किसानों ने कई बार समस्या के निराकरण के लिए गुहार लगाई, परंतु अब तक प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिला है, जिससे आक्रोशित होकर आज किसान भाजपा के बैनर तले सड़क पर उतर गए और उग्र प्रदर्शन कर डोंगरगढ़-राजनांदगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लगभग 3 घंटे तक चले इस चक्का जाम के दौरान एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी ने किसानों को समझाने की कोशिश की गई, जिसके बाद एसडीएम द्वारा पूरे मामले की जांच 15 दिन के भीतर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वाशन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
वापस मांग रहे प्रीमियम की रकम
दरअसल बेलगांव सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले कई गांवों के किसान फसल बीमा पोर्टल में हुई गड़बड़ी और उनके बीमा के प्रीमियम राशि भुगतान की जानकारी नहीं मिलने से फसल बीमा के लाभ से वंचित हैं, जिसे लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी लगातार प्रशासन से पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने और उनके बीमा प्रीमियम की राशि को वापस करने की मांग कर रहे थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS