कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन : आज राजधानी में होगा आयोजन...सीएम और प्रदेश प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता होंगे शामिल...

रायपुर- राजधानी रायपुर में आज सुबह 11 बजे कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन होगा। यह आयोजन सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में होने वाला है। इससे पहले बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन हो चुका हैं। दरअसल, आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस संभागीय सम्मेलन कर रही है। आज के सम्मेलन में सीएम बघेल, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा...
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी है। इसलिए कांग्रेस पहले से ही रणनीति बनाने का कार्य कर रही है। ताकि चुनाव के वक्त किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।कार्यक्रम में 2023 की तैयारियों पर चर्चा होगी, कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन में सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा सोशल मीडिया को लेकर चर्चा करने वाले हैं। वहीं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
13 जून को कहां होगा संभागीय सम्मेलन...
बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर के बाद 13 जून को अंबिकापुर में संभागीय सम्मेलन किया जाएगा। इसके बाद जिले और विधानसभा स्तर पर बैठक और कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS