नर्सिंग एडमिशन सूची सत्यापन के लिए 147 कॉलेजों के प्रतिनिधियों किया गया डीएमई दफ्तर में तलब

नर्सिंग एडमिशन सूची सत्यापन के लिए 147 कॉलेजों के प्रतिनिधियों किया गया डीएमई दफ्तर में तलब
X
रायपुर: नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन तरीके से एडमिशन लेने वालों की सूची सत्यापित करने 147 काॅलेजों के प्रतिनिधियों को डीएमई कार्यालय तलब किया गया है।

रायपुर: नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन तरीके से एडमिशन लेने वालों की सूची सत्यापित करने के लिए 147 काॅलेजों के प्रतिनिधियों को डीएमई कार्यालय तलब किया गया है। उन्हें 6 से 15 फरवरी के बीच अपनी हाजिरी देकर सूची सत्यापित करानी होगी। इस सूची का मिलान पूर्व में जमा कराई गई पात्र सूची से किया जाएगा।

30-31 दिसंबर को बीएससी, एमएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी तथा जीएनएम की खाली सीटों को भरने के लिए 30-31 दिसंबर को ऑफलाइन एडमिशन कराया गया था। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 जनवरी को काॅलेजों से चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जमा कराई गई थी। काॅलेजों को जमा सूची सत्यापित करने सभी काॅलेजों के प्रतिनिधियों को संचालनालय तलब किया गया है। सूची के मिलान के माध्यम से यह पुष्टि की जाएगी कि निर्धारित तारीख के बाद किसी को एडमिशन तोे नहीं दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालक डाॅ. विष्णु दत्त द्वारा इस संबंध में काॅलेजों को पत्र प्रेषित किया गया है।

नक्शा जमा करने का फरमान ठंडे बस्ते में

इसके पूर्व नर्सिंग काॅलेजों को नवंबर माह में दस दिनों के भीतर काॅलेज भवन का नक्शा जमा कराने के निर्देश जारी किए गए थे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंड के मुताबिक नक्शा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना आवश्यक था। मामला ठंडे में बस्ते में जा चुका है, इस आदेश का पालन अधिकांश नर्सिंग काॅलेजों द्वारा नहीं किया गया, इसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Tags

Next Story