दुख की घड़ी में राजनीति न करें : धर्मजीत सिंह

दुख की घड़ी में राजनीति न करें : धर्मजीत सिंह
X
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम विधायक धर्मजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि दुख की इस घड़ी में कोई भी किसी राजनीतिक कड़ी को न जोड़े। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठतम सदस्य एवं विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा है कि इस समय जोगी परिवार एवं समस्त छत्तीसगढ़वासी गहरी वेदना में हैं। ऐसे समय में किन्हीं तत्वों द्वारा पार्टी के विलय के विषय में बयानबाजी किया जाना न सिर्फ असंवेदनशीलता का परिचायक है बल्कि बिना हवा के राजनीतिक गुब्बारे फुलाकर उड़ाने जैसा है।

धर्मजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि दुख की इस घड़ी में कोई भी किसी राजनीतिक कड़ी को न जोड़े। उन्होंने कहा कि अगर इतना खाली समय है तो कोरोना के विषय में जनजागरण करें और राज्य के लोगों के हित में काम करें। यही स्व. अजीत जोगी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Tags

Next Story